SATNA TIMES : सिंहपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी जंगल मे मिली युवती की लाश

सतना ।। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में युवती की हत्या का मामला बुधवार को सामने आया है उसका शव अर्धनग्न हालत में जंगल में पड़ा पाया गया आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई है युवती का शव मिलने की खबर मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।

पुलिस के मुताबिक सिंहपुर थाना क्षेत्र के टीकर गांव में जंगल के एक मैदान में अर्धनग्न हालत में युवती का शव पड़ा मिला जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों व चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी मृतका की पहचान हो गई है। मृतका के शरीर पर कुर्ता था लेकिन उसका दूसरा कपड़ा गले में लिपटा हुआ मिला है जिससे दुष्कर्म के बाद युवती की उसके ही कपड़े से गला दबाकर हत्या की संभावना जताई जा रही है हालांकि पूरे मामले में सतना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पटपरनाथ के मेला गई थी युवती : शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या की जांच तो शुरू कर दी है लेकिन वह किसी नतीजे में नहीं पहुंची है शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल सतना भेजा है उधर पुलिस ने उस शख्स की तलाश शुरू कर दी है जिसके साथ मृतका पटपरनाथ मेला परिसर से निकली थी। बताया कि युवती महाशिवरात्रि पर सिंहपुर के पटपरनाथ मंदिर में लगने वाला मेला घूमने निकली थी। वहां से लौटते वक्त वह किसी के साथ चल पड़ी, लेकिन घर नही पहुंची उसकी तलाश स्वजन करते रहे इस बीच बुधवार को टीकर में एक युवती का शव पड़ा होने की जानकारी मिली।

मौके पर पहुंचीं विधायक : चोरवरी निवासी युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने की खबर पाकर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे इसके साथ ही रैगांव विधायक कल्पना वर्मा भी मौके पर पहुंची उन्होंने पुलिस से घटना की जानकारी ली पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जिसके बाद विधायक कल्पना वर्मा मृतका के स्वजनों को अपने साथ खुद जिला अस्पताल ले गईं जहां से बुधवार शाम तक मृतका का पोस्टमार्टम जारी रहा।

इनका कहना है :

युवती का शव मिला है जिसकी शिनाख्त हो गई है पुलिस द्वारा शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद मामले का पता चलेगा।

  • धर्मवीर सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक सतना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here