Singrauli News Today : करोड़ो रूपये एडवांस,फिर भी सालभर से कार्य शुरू नहीं, लोक निर्माण विभाग का हाल

सिंगरौली ।। जिले में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से स्वीकृत होने वाले कार्यों के प्रति क्रियान्वयन एजेंसी कितनी गंभीर हैं। इसके कई जीता-जागता उदाहरण है। लोक निर्माण विभाग डीएमएफ फण्ड के कार्यों को आरंभ कराकर पूर्ण कराने में गंभीर नही है।
दरअसल डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से लोक निर्माण विभाग, नपानि गंभीर नहीं दिख रहा है। वर्ष 2021 में डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से लोक निर्माण विभाग करोड़ों रूपये के कार्य कराने की मंजूरी एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।

हैरानी की बात है कि कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति एवं एडवांस राशि प्राप्त करने के बावजूद करीब एक दर्जन से अधिक विभिन्न कार्यों का श्रीगणेश भी नहीं हो पाया है। यह हम नहीं बल्कि उक्त विभाग से मिले आंकड़ों का है। बताया जा रहा है कि विभागीय लापरवाही के चलते करीब 14 ऐसे कार्य हैं जिनका अभी तक शुभारंभ भी नहीं हुआ है। जिसको लेकर लापरवाह कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों की खूब किरकिरी हो रही है। उक्त विभाग के सुस्त अमले की कार्यप्रणाली पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़े – MP : रेलवे टै्रक पर आप के नेता ने खाट बिछाकर कोल माल गाड़ी को रोका,जाने क्या है पूरा मामला

आरोप है कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कराने के लिए रूचि नहीं लिया है। जबकि इन कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किये जाने का भी निर्देश है। इसके बावजूद करोड़ों के स्वीकृत कार्य ठण्डे बस्ते में पड़े हुए हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग की यह पहली कहानी नहीं है इसके पहले भी विभाग के कार्यप्रणाली की पोल खुल गयी है। डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत कार्यों को समयसीमा एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के प्रति अकेले पीडब्ल्यूडी भी नहीं है। आरईएस, वन विभाग, नगर पालिक निगम, ग्राम पंचायत, आईसीडीएस, डीपीसी, बीएचएस सहित अन्य कई विभाग हैं जिन्हें डीएमएफ फण्ड से राशि मिल गयी है फिर भी एक साल बाद भी कार्य शुरू करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके पीछे वजह क्या है स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

यह भी पढ़े – मौसम विभाग का अलर्ट : मौसम में फिर बदलाव, कई राज्यों में भारी वर्षा की चेतावनी।

कछुए की गति से चल रहे डीएमएफ फण्ड के कई निर्माण कार्य
वर्ष 2020 एवं 21 में दर्जनों ऐसे कार्य हंै जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। क्रियान्वयन एजेंसी कछुए की गति से कार्य करा रहे हैं। जिसमें आरईएस विभाग के द्वारा नाली निर्माण खुटार-रजमिलान मुख्य मार्ग, खुटार बाजार, रजमिलान-अमिलिया मार्ग, माड़ा-बिन्दूल रोड, माड़ा-मकरोहर रोड, परसौना-बरगवां मुख्य मार्ग, परसौना-खुटार मेन रोड आरईएस विभाग द्वारा कार्य कराया जाना है। लेकिन बरगवां-परसौना मार्ग में नाली निर्माण का कार्य अभी तक शुरू नहीं कराया गया है। जबकि एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत चुका है।

यह भी पढ़े – Realme 10 Pro और 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई फीचर्स,कीमत इतनी

इन स्वीकृत कार्यों की फाइल ठण्डे बस्ते में
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फण्ड से मंजूर विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसियों ने सालभर से कार्य शुरू नहीं किया है। जबकि क्रियान्वयन एजेंसियों को एडवांस राशि भी मुहैया करा दी गयी है। संबंधित विभागों से मिले आंकड़ों के मुताबिक निर्माण एजेंसी डीपीसी जिला स्तरीय स्मार्ट क्लास स्टूडियो में सोलर पैनल स्थापना कार्य, नगर निगम – नवजीवन विहार विस्थापित कालोनी सेक्टर नम्बर 1 से 4 तक पाईप लाईन डालने का कार्य, निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग ग्राम पंचायत पचौर के गोबरकुण्डी मोहल्ले में कुडिय़ा नाला पर पुलिया निर्माण, कोल्हुआ में बरवाड़ाड़ टोला में बरहवानाला पर पुलिया निर्माण, थाना लंघाडोल में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, विकासखण्ड बैढऩ, पुलिस लाइन पचौर में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, विकासखण्ड बैढऩ, ग्राम पंचायत मझौली के मनिहारी क्यारीड़ांड़ के डुबकी नाला पर पुल निर्माण, थाना लंघाडोल में वाचिंग टावर (मोर्चा 2 नग) निर्माण कार्य, ग्राम गन्नई हरिजन बस्ती के पटेल नदी पर रामलखन साकेत के घर के पास पुलिया निर्माण, ग्राम गड़ईगांव में पटपर से पिपरहवा खैराटी मार्ग में ठड़घट्टी नाला पर स्लैब कलवर्ट निर्माण, ग्राम डोंगरी से चहली टोला मार्ग में अमरा नाला में पुल निर्माण कार्य, हर्रहवा (भाड़ी टोला) हाईस्कूल पहुंच मार्ग में गोहबईया नाला पर पुल निर्माण कार्य, थाना गढ़वा में बैरक निर्माण कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नौडिहवा में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य,देवरी (पीएमजीएसवाय) रोड़ से जमगड़ी छांदा (एमपीआरडीसी रोड) मार्ग निर्माण कार्य, एसएमसी पीएस फुलझर- विकासखण्ड देवसर अंतर्गत प्राथमिक शाला फुलझर में 2 अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य अभी तक आरंभ नहीं हो पाया है। हालांकि संबंधित विभाग के अधिकारी उक्त मामले में गोलमाल जबाव दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here