Satna में भाटिया शराब कम्पनी के कैशियर को गोली मार कैश वैन से 22 लाख रुपये लेकर फरार हुए बदमाश,जांच में जुटी पुलिस

सतना। सतना जिले में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया जब भाठिया शराब कंपनी का कैश जमा कराने पहुंचे कैशियर की गोली मारकर कैशवैन से 22 लाख की लूट कर ली गई। अज्ञान 5 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। जिस वक्त तक तीन बदमाश कैशियर से राशि लूट रहे थे उस दौरान उनके साथी बदमाश बैंक के सामने घूम घूम कर हवाई फायर कर रहे थे।MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह भाठिया शराब कंपनी के कैशियर संजय कुमार निवासी आजमगढ़ कैश जमा कराने कैश वैन से सर्किट हाउस के समीप स्थित सेन्ट्रल बैक पहुंचते है। प्रतिदिन की तरह कैश वैन का चालक उतर कर बैंक जाता है। यहां राशि जमा कराने का नंबर लगाता है। जब नंबर लग जाता है तो वह वैन में आकर कैशियर को राशि जमा कराने कहता है।

यह भी पढ़े – Singrauli : 5000 की रिश्वत लेते पटवारी को Rewa लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा

जैसे ही कैशियर संजय (60 साल) वैन का दरवाजा खोलते हैं वैसे ही तीन बदमाश आकर साइड शीशे में गोली चलाते हैं और उनका कैश बैग छीनने लगते हैं। लेकिन कैशियर राशि नहीं देते हैं। इस पर बदमाश उन्हें गोली मार देते हैं। गोली लगते ही संजय धराशायी हो जाते हैं। इसके बाद बदमाश कैश लेकर भाग निकलते हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार यहां 22 लाख रुपये की लूट हुई है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

उधर यह भी जानकारी आई है कि जब 3 बदमाश वैन में लूटपाट कर रहे थे उस वक्त दो बदमाश बैंक के सामने घूम-घूम कर हवाई फायर कर दहशत पैदा करने में जुटे थे। दुकानदारों को दुकान के शटर गिराने चिल्ला रहे थे। घटना के बाद सभी लोग डायवर्सन रोड में झंकार टाकीज दिशा में भागे है। इनमें से एक बाइक पल्सर और दूसरी सीडी वन टेन है। पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है। सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। इस तरह की सरेराह लूट की घटना पहली बार हुई है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए डाऊनलोड करें सतना टाइम्स ऐप, इस लिंक पर करें क्लिक)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here