सिंगरौली ।। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला इकाई सिंगरौली ने अपनी मांगों को लेकर 19 दिसम्बर से प्रदेश संगठन के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे। जिसके लिए आज शनिवार को जिला इकाई सिंगरौली ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र.के आह्वान पर समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी 19 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल पर जा रहे हैं।
आगे उन्होंने बताया कि दो सूत्रीय मांग पत्रों की पूर्ति हेतु पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्विटर के माध्यम से संविदा व्यवस्था को अन्याय पूर्ण माना है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री से मांग करता है कि वह अपना संकल्प पूर्ण करें। इसके अलावा म.प्र.एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अन्य राज्यों की भांति नियमित किया जावे एवं सीएमएचओ को एमएलएचपी कैडर में नियमित किया जाय। एनएचएम के समस्त प्रोग्रामों के जिनके कैडर निर्धारित नहीं हैं उनके भी कैडर निर्धारित कर नियमित किया जाय।
यह भी पढ़े – सड़क हादसा : अलग अलग दो सड़क हादसे,दो लोगो की हुई मौत,खस्ताहाल सड़क बन रही दुर्घटनाओ का कारण
एनएचएम सपोर्ट स्टाफ को आउट सोर्सिंग से हटाकर तत्काल एनएचएम में वापस लिया जाय तथा बीमाक, लेखापाल, मलेरिया, एमपीडब्ल्यू व अपे्रजल से निष्कासित कर्मचारियों को तत्काल एनएचएम में वापस लिया जाय। अन्यथा की स्थिति में हम सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हैं। इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर आने वाली दिक्कतों की संपूर्ण जबावदेही प्रदेश सरकार की होगी।