कांग्रेस ने बनाई 2024 के लिए रणनीति,कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुई रैगांव विधायक कल्पना वर्मा

SATNA NEWS ,सतना।।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन 23/02/2022 को शुरू हुआ था। अधिवेशन में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सचिन पायलट के अलावा कई दिग्गज पहुंचे थे। इस दौरान महा अधिवेशन में शिरकत करने रैगांव विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा भी पहुंची। भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा जम्मू-कश्मीर पहुंची थी।(अपने क्षेत्र की हर खबर पाने के लिए डाऊनलोड करे सतना टाइम्स ऐप)

जहां पर राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा की तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इन तस्वीरों में यात्रा के दौरान खींची गई तस्वीरों में चार हजार कि.मी. की यात्रा के दौरान हर लमहे को तस्वीरों में कैद कर किया गया था। रैगांव विधायक ने इस महाधिवेशन में कई सीनियर नेताओं से भी मुलाकात की जिसमें कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी एक बड़ा नाम है।

यह भी पढ़े – Satna News : शिक्षा विभाग अमरपाटन में पदस्थ BEO और बाबू 40 हज़ार की रिश्वत लेते हुआ ट्रेप

आपको बता दें कि यह रैगाँव विधायक श्रीमती कल्पना वर्मा ने हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा 305 किमी. पूरी कर चुकी हैं, और अभी यह यात्रा 195 किमी. की होनी शेष है। आपको बता दें कि इस अधिवेशन से पहले कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी की बैठक की गई। जिसका उद्देश्य अधिवेशन में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हो और किस तरह से रणनीति बने इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए गए।

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में क्या बोले खरगे ?

स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में खरगे ने कहा कि अधिवेशन ऐसे समय आयोजित किया जा रहा है जब लोकतंत्र, संविधान खतरे में है। संसदीय संस्थाएं गंभीर संकट का सामना कर रही हैं। खरगे ने कहा कि मैं सभी से स्वतंत्र रूप से बोलने, सीडब्ल्यूसी चुनावों के मुद्दे पर सामूहिक निर्णय लेने का आग्रह करता हूं।

एनडीए की उल्टी गिनती शुरू

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “इस सत्र के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के लिए एक नया संदेश जाएगा। सत्र में जो प्रस्ताव पारित किए जाएंगे, उन्हें जमीनी स्तर पर ले जाया जाएगा। 2024 के लिए एनडीए सरकार की उल्टी गिनती इसके साथ शुरू हो गई है। अधिवेशनके बाद पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here