सिंगरौली ,मध्यप्रदेश(SINHRAULI NEWS MP) ।।जनपद पंचायत चितरंगी की अध्यक्ष सिया दुलारी ने राज्य मंत्री राधा सिंह के हॉथो भाजपा की सदस्यता ली। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को फिर एक बड़ा झटका लगा है।इधर बता दे कि जनपद पंचायत चितरंगी की अध्यक्ष सिया दुलारी को भाजपा में लाने के लिए पूर्व में भी भाजपा के नेताओं के द्वारा काफी प्रयास किया जा रहा था।
लेकिन सिया दुलारी कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में नही आना चाह रही थी। लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले राज्य मंत्री राधा सिंह व स्थानीय भाजपा नेताओं के प्रयास से जनपद अध्यक्ष ने भाजपा और राज्य मंत्री से हॉथ मिलाते हुये भाजपा की हो गई। भाजपा में शामिल होने के बाद चितरंगी सहित जिले के क ांग्रेसियों को चुनाव के पूर्व ही बड़ा झटका लगा है। सदस्यता के दौरान भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सीधी-सिंगरौली राजेश मिश्रा सहित अन्य नेता मौतजूद रहे।