BBC Income Tax Raid: IT की रेड पर कांग्रेस का हमला, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के बाद छापे को बताया बदला, कहा- ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि, देश में अघोषित आपातकाल’

BBC Income Tax Raid: बीबीसी के दिल्ली और मुंबई समेत 20 जगहों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है. जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम ने सभी कर्मचारियों पर मोबाइल और सिस्टम इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया है. साथ ही दफ्तर से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा गुजरात दंगों पर आई डॉक्यूमेंट्री के बाद ये कार्रवाई की गई है. साथ ही इस कार्रवाई को अघोषित आपातकाल बताया है.

बता दें कि, हाल ही में बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की थी, जिससे देश में विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी. इस पर राजनीति भी हुई थी. जिसके बाद आज बीबीसी के दफ्तरों पर छापेमारी की गई है. जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है.

आयकर विभाग की कार्रवाई पर कांग्रेस ने निशाना साधा है और इसे बीबीसी डॉक्यूमेंट्री बैन के बाद बदला बताया है. कांग्रेस पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, पहले BBC की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब BBC पर IT का छापा पड़ गया है. अघोषित आपातकाल.

वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, यहां हम अडानी के मामले में जेपीसी की मांग कर रहे हैं और वहां सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी हुई है. ‘विनाशकाले विपरीत बुद्धि.’

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के आरोपों पर निशाना साधा है. भाजपा का कहना है कि, इस कार्रवाई को डॉक्यूमेंट्री से जोड़ने की जरूरत नहीं है. एजेंसियां अपना काम कर रही हैं.कांग्रेस दोहरा मापदंड अपना रही है.source lalluram

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here