एकेएस के कंप्यूटर विभाग ने फ्रेशर्स पार्टी में 700 छात्र।हंगामखेज रही फ्रेशर्स में रंगारंग ड्रेसेज ने मोहा मन

Image credit by social media

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग ने केंद्रीय हॉल फ्रेशर्स पार्टी की मेजबानी की। विभाग के प्रमुख एवं एसोसिएट डीन प्रो. डॉ.अखिलेश ए.वाउ के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम पूरे शबाब पर रहा। पूरे विभाग से लगभग 700 छात्र बीसीए,बीएससी, आईटी/एमसीए,बीटेक सीएसई,बी.टेक.सीएसई-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस,बीटेक सीएसई साइबर सिक्योरिटी,डिप ,सीएसई,एम. टेक के नए छात्रों के साथ फ्रेशर पार्टी मनाई।

Image credit by social media

विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं में रिमझिम सोनी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार, प्रदीप सिंह 7बीटेक सीएसई, और अमिता चतुर्वेदी बी.टेक सीएसई सेमेस्टर 3 मिस्टर और मिस पार्टी के ताज से नवाजा गया। कार्यक्रम में विभाग के विभिन्न वर्गों के मिस्टर और मिस फ्रेशर्स का सम्मान भी मिला, उत्सवी माहौल में फ्रेशर पार्टी का आयोजन छात्र समन्वयक अभिनव कुशवाह समन्वयक प्रमुख,अनुराग गर्ग, समारोह प्रमुख और पर्यवेक्षक चंद्र शेखर गौतम,के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। फ्रेशर पार्टी ने छात्रों को अवसर प्रदान किया जूनियर्स के साथ सीनियर्स के घुलने मिलने का।

इसे भी पढ़ें – स्वीडन लूलिया यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, स्वीडन के निदेशक प्रोफेसर डॉ. उदय कुमार के साथ अतिथि वार्ता, 

यह संगीत और उत्सव से भरी फ्रेशर्स रोमांचक शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत का प्रतीक थी। को कार्यक्रम प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति, प्रो.बी.ए.चोपड़े, प्रो.आर.एस. त्रिपाठी, प्रो.जी.सी. मिश्रा. प्रो.हर्षवर्धन,प्रो.आर.के.श्रीवास्तव,
डॉ.सुधीर जैन की शुभकामनाएँ मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here