Satna : कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्रो का किया निरीक्षण

सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बुधवार को जनपद नागौद के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने जसो और लालपुर के खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने निरीक्षण के दौरान केन्द्र में उपस्थित किसानों से बातचीत करते हुये खरीदी कार्य का फीडबैक लिया।

कलेक्टर ने परिवहनकर्ता को उपार्जित धान के परिवहन कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने उपार्जन केन्द्र के संचालक से समर्थन मूल्य पर अब तक खरीदी गई धान की मात्रा एवं उसका उठाव, भुगतान सहित बारदानों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने उपार्जन केंद्र के संचालकों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा खरीदी के लिये जारी नीति-निर्देशों के अनुरूप धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से जारी रखें और केन्द्रों में किसानों के हितार्थ व्यवस्थाओं के प्रबंध पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े – Satna : अर्चित ने बढ़ाया विंध्य का मान,जीती आयरन मैन की प्रतियोगिता,बने पहले आयरनमैन

कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण कार्यक्रम को जारी रखते हुये जनपद पंचायत मैहर अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्राम पंचायत सोनवारी में स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों तथा नरौरा में पुष्कर सरोवर और सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से काम की प्रोग्रेस के बारे में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here