सतना ।।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार पहले चरण के नगर पालिका निगम सतना के महापौर और सभी 45 वार्ड पार्षद पद के मतों की गणना 17 जुलाई को प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना के कक्ष क्रमांक 3, 4 और 5 में की जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने गुरुवार को मतगणना स्थल, कक्ष और परिसर का निरीक्षण करते हुये व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने मतगणना परिसर में प्रवेश, पार्किंग व्यवस्था, परिसर के अंदर-बाहर की सुरक्षा, आवश्यक मूलभूत व्यवस्था, निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं मतगणना कक्ष में टेबिलों के क्रम और बैठक व्यवस्था के बारे में अधिकारियों को चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, एसडीएम नीरज खरे, कार्यपालन यंत्री मनोज द्विवेदी और संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।