Satna News:मतदान के पूर्व की तैयारियों का कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण,रामपुर बघेलान क्षेत्र के अनेक मतदान केन्द्रों का किया भ्रमण

सतना ।।मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार तीसरे चरण का मतदान शुक्रवार 8 जुलाई 2022 को संपन्न होगा। इसमें जिले के विकासखंड मैहर और रामपुर बघेलान की ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच और पंच पद के लिये मतपत्र के माध्यम से मतदान किया जायेगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता और सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव ने गुरुवार को आयोग के निर्देशों के अनुरुप तीसरे चरण के निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने विकासखंड रामपुर बघेलान अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में स्थापित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये मतदान के पूर्व की अंतिम दौर की तैयारियां सुनिश्चित की। इस दौरान उन्होने मतहा, गुड़हरु, बिहरा क्रमांक-2, सज्जनपुर, चकेरा, चोरहटा सहित अनेक मतदान केन्द्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।


    कलेक्टर और एसपी ने मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान रिटर्निंग अधिकारी को संवेदनशील और अति-संवेदनशील मतदान केन्द्रों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये। जिससे मतदान में असमाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारी रात्रि विश्राम अपने प्रभार के सेक्टर में करेंगे। उनकी और उनके साथ मतदान सामग्री की सुरक्षा के भी आवश्यक प्रबंध करें। उन्होंने मतदान दिवस पर मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्थाओं को भी देखा तथा निर्देश दिए कि मौसम को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर कतारबद्ध होने की स्थिति में आवश्यक व्यवस्था की जाए। बारिश के कारण मतदान प्रतिशत कम नहीं होने पाये। उन्होंने मतदान केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने तथा मतदान केंद्र तक पहुंचने के मार्ग को व्यवस्थित करने संबंधी निर्देश भी दिए। सभी सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारी एक-दूसरे से सतत संपर्क बनाये रखें और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते रहें। क्षेत्र मतदान से संबंधित शिकायतों के प्राप्त होने पर उनकी पुष्टि करते हुये प्रारंभिक स्तर पर ही निराकरण करने के प्रयास करें। ध्यान रखें कि शिकायतों के निराकरण के दौरान किसी का पक्ष नहीं लें।
    पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मतदान की ड्यूटी में संलग्न सेक्टर पुलिस अधिकारियों को उनके आवंटित मतदान केन्द्र में शांतिपूर्ण और भयरहित वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराने के लिये कहा। किसी भी स्थिति कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं, सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी ऐसे प्रयास करें। उन्होने कहा कि मतदान के लिये कुछ ही घंटे का समय शेष है। ऐसे ही अंतिम समय में प्रभावशील व्यक्तियों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन या अन्य किसी प्रकार से प्रभावित कर शांतिपूर्ण निर्वाचन की प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करने का प्रयास किया जा सकता है। सेक्टर पुलिस अधिकारी प्रयास करें कि मतदाताओं में मतदान के पूर्व किसी भी प्रकार भय व्याप्त नहीं हो। इसके लिये अपने क्षेत्र का भ्रमण करते रहें और मतदान को प्रभावित करने वाली सूचनाओं के प्राप्त होने पर शिकायत का सत्यापन कर उनका प्राथमिकता से निराकरण भी करायें। मतदान केन्द्र के आस-पास निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने वाली गतिविधियों पर नजर बनायें रखें और ऐसी गतिविधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें। कानून व्यवस्था दुरुस्त रखते हुये शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here