Satna : सुशासन दिवस पर अधिकारियो को कलेक्टर ने दिलाई शपथ

सतना ।।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदंडो के महत्व को प्रतिपादित करते हुये उनके जन्म दिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है। राज्य शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 19 से 25 दिसंबर तक प्रदेशव्यापी सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।

सुशासन सप्ताह के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने 23 दिसंबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के विभाग प्रमुख अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली कि वे प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडो को स्थापित करने के लिये सदैव संकल्पित रहेंगे और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जनकल्याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिये हर संभव प्रयास करते रहेंगे।

यह भी पढ़े – MP : अमिलिया घाटी में अनियंत्रित ट्रक पलटा, खलासी की मौत, ट्रक में फसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया

प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिये सदैव तत्पर भी रहेंगे। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव, एचके धुर्वे, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, अधीक्षक विनोद चतुर्वेदी, स्टेनो एसएम शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here