MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. सबसे कम तापमान पचमढ़ी में दर्ज किया गया है. वहीं भोपाल, ग्वालियर, इंदौर जैसे प्रमुख शहरों में भी तापमान में गिरावट आई है. साथ ही कई शहरों में कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भोपाल में कोहरे की संभावना भी जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 नवंबर के बाद प्रदेश में ठिठुरन बढ़ेगी।
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार को प्रदेश के मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. हालांकि, राजधानी भोपाल में मौसम में कोहरा छाया रह सकता है. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बता दें कि प्रदेश में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और इससे नीचे बना हुआ है.वहीं न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट देखी जा रही है।
तापमान में बड़ी गिरावट
गुरुवार- शुक्रवार को प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बालाघाट में न्यूनतम तापमान 15.1, रीवा में 17.5, नौगांव में 16.6, मंडला में 15, जबलपुर में 17.4, उज्जैन में 18, इंदौर में 18, ग्वालियर में 18.4, भोपाल में 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 31.5, ग्वालियर में 32.6, इंदौर में 32.6, रायसेन में 30, उज्जैन में 33.8, रतलाम में 34.2, जबलपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बताया गया है कि प्रदेश में हल्की ठंड शुरू हो गई है. छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बैतूल, भोपाल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम और उज्जैन का पारा 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान जताया है कि 15 नवंबर के बाद ठंड तेजी से बढ़ेगी।