CMHO ने उचेहरा अस्पताल के औचक निरीक्षण में गंदगी देख जताई नाराजगी, अनुपस्थिति स्टाफ को जारी किया सो-काज नोटिस

सतना,मध्यप्रदेश।। सतना मुख्य चिकित्सा अधिकारी एल के तिवारी ने चिकित्सकीय सुविधाओं का सच जानने के लिए उचेहरा समसुदायिक स्वास्थ केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल में रोगियों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।अस्पताल परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताते हुए सफाई का निर्देश दिया। उन्हें अनेक खामियां मिली 10 बजे तक पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टॉप अनुपस्थित रहे।

जिनमे काउंसलर सोमिता दहायत ,एएनएम पुष्पा कोरी,अर्चना मिश्रा,शशिकला प्रजापति, डीईओ देवेंद्र श्रीवास्तव ,अतुल देव, एफडी पूर्णिमा द्विवेदी,नर्सिंग ऑफिसर सालिनी सिंह,सविता,फार्मासिस्ट गंगा शरण सेन, एम ओ एस एन प्रसाद,नर्सिंग ऑफिसर ओके पांडे,लेखापाल सीपी मिश्रा,शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रदीप मिश्रा,रंजना सिंह एफएचडब्ल्यू, पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 2दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश देकर सुविधाओं को बेहतर और दुरुस्त बनाने का आदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here