कल हरदा जाएंगे सीएम मोहन: पटाखा फैक्ट्री हादसे में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात, कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा, जिम्मेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई

सतना टाइम्स डॉट इन

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल हरदा जाएंगे। जहां वे हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात करेंगे। सीएम ने कहा कि घटना के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। मैं कल खुद विधानसभा की कार्यवाही के बाद हरदा जाऊंगा।

सतना टाइम्स डॉट इन

सीएम मोहन राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल पहुंचें। जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए है।

आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह हरदा के बैरागढ़ के मगरदा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए। ब्लास्ट से पूरा शहर हिल गया। माना जा रहा है आग पटाखों के लिए रखे बारूद में लगी, जिससे ये धमाके हुए हैं। भीषण विस्फोट से इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हुई है। जबकि 100 से अधिक घायल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here