Chitrakoot News :चित्रकूट के कण- कण में राम” अनोखी राम भक्ति से चरितार्थ हो रही कहावत

फ़ोटो - सतना टाइम्स डॉट इन

सतना,मध्यप्रदेश।।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र धर्मनगरी चित्रकूट धाम के कण कण में प्रभु श्री राम समाहित है।यह बात हम नही कहते,बल्कि प्रमाण रामायण,श्री राम चरित मानस और वेद पुराणों में वर्णित है,श्री राम चरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज लिखते हैं,चित्रकूट सब दिन बसत प्रभु सिय लखन समेत।

फ़ोटो – सतना टाइम्स डॉट इन

राम नाम जप जापकहीं तुलसी अभिमत देत अर्थात चित्रकूट में भगवान श्री राम माता जानकी और भाई लक्ष्मण जी सहित सदैव निवास करते हैं।ऐसा अभिमत (प्रमाण) राम नाम जपने वाले देते हैं। वहीं वर्तमान समय में पूरा देश राममय है, क्योंकि अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही है, जिसको लेकर पूरा देश अपनी- अपनी तरह से भगवान श्री राम भक्ति में लीन है।लेकिन चित्रकूट में एक संत द्वारा चित्रकूट से लेकर सरभंगा आश्रम तक सड़क के दोनों तरफ पत्थरो और पेडो में राम नाम लिखवाकर अपनी अनूठी भक्ति की जा रही है!

चित्रकूट के एक संत द्वारा एक पेंटर से चित्रकूट से लेकर सरभंग मुनि के आश्रम सरभंगा तक सड़क के दोनों तरफ पेडो, पत्थरो और खाली जगहों पर राम का नाम अंकित करवाया जा रहा है, या ये कह सकते है कि कण- कण में राम नाम दिखाई पड़ रहा है। राम नाम लिख रहे पेंटर मंगल कोल द्वार बताया गया कि उसे चित्रकूट में काम करने के दौरान एक संत मिले थे जिन्होंने उसे राम नाम लिखने को कहा था।

इसे भी पढ़े – सतना शहर से रेल माल गोदाम बाहर करने महापौर से मिले सतना चेंबर के प्रतिनिधि

उसने बताया कि मैं राम नाम लिखकर उसकी फोटो संतजी को भेजता हूं और वहां से संतजी पेंट और मजदूरी का पैसा भेज देते है। लभगभ 15 किलोमीटर तक सड़क के दोनो तरफ राम नाम लिखा भी जा चुका है। जिसका भुगतान भी संतजी द्वारा किया जा चुका है। जल्द ही काम पूरा हो जाएगा। लेकिन उन संत के बारे में वह ज्यादा कुछ नही जानता है, बस एक मोबइल नंबर से उनसे संपर्क हो जाता है। और उसी के जरिये राम नाम लिखने का कार्य चालू है। हालांकि हमारे द्वारा भी उस मोबइल नंबर पर फोन कर जानकारी लेनी चाही गई लेकिन फोन बंद आया!

इसे भी पढ़े – Satna News :PM आवास योजना में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा,धन्नासेठों ने घर आवंटन करवा कर किराए पर दिए मकान

चित्रकूट में गुमनाम संत की यह अनोखी रामभक्ति “कण- कण में राम” की कहावत को चरितार्थ कर रही है। सड़क किनारे की खाली जगहों में लिखा राम नाम काफी सुखदायक है ,साथ ही राहगीरों के बीच भक्ति का भाव भी जगा रहा है!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here