Chitrakoot News : रंगोली के माध्यम से दिया नेत्रदान का सन्देश


चित्रकूट।।सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट में 8 सितम्बर तक चलने वाले नेत्र दान पाखवाडे पर चिकित्सालय के अंतर्गत संचालित सदगुरु आई बैंक एण्ड कार्निया रिसर्च सेन्टर के तत्त्वावधान में लोगों में नेत्रदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए पूरे पखवाड़े में विभिन्न जनजागृति कार्यक्रमों को आयोजित किया जा रहा है |
जिसके चलते दूसरे दिन चिकित्सालय परिसर में सदगुरु ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की छात्राओं के मध्य नेत्रदान पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी | छात्राओं ने 6

विभिन्न समूहों में सुन्दर रंगोली बनाकर नेत्रदान का महत्व एवं सन्देश प्रदान किया | ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन ने कोर्निया विभाग द्वारा हो रही इस पहल की सराहना की है एवं कहा कि, ऐसे जनजागृति के कार्यक्रमों द्वारा लोगों में नेत्रदान के प्रति भ्रांतियां दूर होंगी एवं कोर्निया जनित अंधत्व के निवारण में और अधिक सहयोग प्राप्त हो सकेगा | इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन, अध्यक्ष शिक्षा समिति श्रीमती उषा जैन, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अलोक सेन, कोर्निया विभाग एवं नेत्र बैंक प्रमुख डॉ.गौतम सिंह परमार,सदगुरु परिवार के सदस्यों के साथ उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here