सतना ।।कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बुधवार को चित्रकूट पहुंचकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थस्थल चित्रकूट में 28 जुलाई को हरियाली अमावस्या मेले के दृष्टिगत मेले में अत्यधिक संख्या में श्रृद्धालुओ की पंहुचने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मेले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री वर्मा
और पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान चित्रकूट के मंदाकिनी घाट, विभिन्न प्रमुखों चौराहों और स्थानों का भ्रमण करते हुये घाट के किनारे तैनात एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवानों द्वारा किये गये जीवनरक्षक उपायों के बारें भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को बरसात के मौसम को दृष्टिगत रखते हुये व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर एएसपी एसके जैन, एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार ऋषिनारायण सिंह, थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी सहित मेले की ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मेले की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारियों के साथ नवनिर्मित कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण करते हुये सेंटर की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।