Satna Times : चीन जनसंख्या के मामले में पूरी दुनिया में नंबर वन पर है, लेकिन घटती जन्म दर उसके लिए चिंता का सबब बन रही है. चिंता इस बात की कि एक वक्त के बाद उसकी आबादी बूढ़ी हो जाएगी और फिर घटना शुरू हो जाएगी. चीन इन हालातों को भांप चुका है और इसी के चलते वह बच्चे पैदा करने पर जोर दे रहा है. इसके लिए चीन बच्चे पैदा करने के लिए माता-पिता को 2 लाख रुपए से अधिक का ऑफर दे रहा है. यहां पहले, दूसरे और तीसरे बच्चे के लिए अलग अलग आर्थिक ऑफर दे रहा है.
दरअसल, चीन ने अपनी तेजी से बढ़ती जनसंख्या को थामने के लिए ‘वन चाइल्ड पॉलिसी’ की घोषणा की थी. इसे बेहद सख्ती से लागू कराया गया. इससे चीन की जनसंख्या तो नियंत्रित हो गई, लेकिन बूढ़े लोगों की संख्या भी उसकी चिंता का सबब बन रही है. इस दुष्प्रभावों को कम करने के लिए शेनझेन शहर में 17.7 मिलियन लोगों को परिवार बढ़ाने के लिए कैश ऑफर किया जा रहा है. योजना के तहत माता-पिता को पहला बच्चा पैदा करने के लिए करीब 90 हजार रुपए दिए जाएंगे. दूसरा और तीसरा बच्चा होने पर उन्हें अतिरिक्त लगभग 1.30 लाख रुपए और 2.30 लाख रुपए दिए जाने का ऑफर है.
बच्चों का खर्च उठाने के लिए चीन की सरकार तैयार
चीन के कई हिस्सों में लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. बच्चों का खर्च उठाने के लिए ही चीन की सरकार उन्हें 2.30 लाख रुपए तक दिए जाने का ऑफर दे रही है. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हर बच्चे के 3 साल का होने तक पैसा मिलना जारी रहेगा.
आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि 2021 में दक्षिणी शहर में जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या 2,01,300 थी, जो 2017 से 25 फीसदी से भी ज्यादा कम थी. पूर्वी शहर जिनान में स्थानीय अधिकारियों ने इस साल पैदा हुए प्रत्येक दूसरे और तीसरे बच्चे के लिए 7 हजार रुपए मासिक भुगतान का ऑफर देने की भी योजना बनाई है.