मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना बैच 2: सतना जिले से 120 युवाओं का किया जाएगा चयन

सतना ।। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए महत्वपूर्ण “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना” के बैच 2 शुभारम्भ किया गया है। यह सरकारी योजना मध्य प्रदेश के युवाओ के लिए है। इस योजना के तहत हर विकासखंड में 15 और प्रदेश भर में 4695 युवाओ का चयन किया जायेगा। जिसमें से 120 इंटर्न ( सीएम जन सेवा मित्र) का चयन सतना जिले के लिए किया जाएगा I

Image credit by satna times

जिनको इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा, फील्ड एक्सपोजर मिलेगा, ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पिछले 2 वर्षो में अर्थात 2021, 2022 या 2023 में, न्यूनतम 50 प्रतिशत से स्नातक , स्नातकोत्तर उत्तीर्ण आवेदक एमपी ई सर्विस पोर्टल के माध्यम से 02 जुलाई 2023 से 10 जुलाई तक ऑनलाइन वेबसाइट https://services.mp.gov.in/main/citizen/services/ui#intr/apply. आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारा “मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र” बनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 8000 रूपये का स्टायपेंड दिया जायेगा। इंटर्नशिप की कार्यवधि 6 माह की होगी। इस योजना का क्रियान्वयन अटल बिहारी बाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान ,भोपाल द्वारा किया जायेगा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here