Chhindwara News : नशे की गोली खाकर पांच स्‍कूल छात्र बीमार, एक को छिंदवाड़ा रेफर किया गया

Chindwara News :चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे है। फाइल फोटो

Chindwara News : छिंदवाड़ा। शनिवार को कुंडाली कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उस वक्त हड़कंप की स्थिति बन गई जब सनन (भांगयुक्‍त) नशेे की गोली खाने से पांच बच्चे बीमार हो गए। क्लास नौवीं के छात्र अश्विन कवरेती, हेमंत बट्टी, विजय इवनाती, कुलदीप धुर्वे और आर्यन धुर्वे ने सनन की गोली अत्यधिक मात्रा में खा ली थी। जिसके कारण सभी छात्र बीमार हो गए। जिसमें से 1 छात्रों को इतना अधिक बीमार हो गया कि वह उल्टियां करने लगा। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह तत्काल कुंडली कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी बच्चों को ले गए जिसके बाद बच्चों को छिंदवाड़ा स्थित जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। छात्रों ने एक दुकान से सनन की गोलिया खरीदी थी। गोली का सेवन करने के बाद वह नियमित तौर पर कक्षा लगाने चले गए। सभी छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी। घटना की जानकारी लगते ही सभी बच्चों के अभिभावकों को मामले की जानकारी दी गई और 108 एंबुलेंस के जरिए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। एतिहात के तौर पर सभी बच्चों को 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन पीरियड में रखा गया है। चिकित्सकों के मुताबिक सभी बच्चों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है लेकिन इस घटना को लेकर कई सवाल उठ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here