Chhatarpur News :मस्जिदों से हटाए जा रहे हैं लाउडस्पीकर को लेकर मुस्लिम समाज ने एसपी और एडीएम से की मुलाकात

Image credit by social media

Chhatarpur News :सीएम के धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने के निर्देशों का पुलिस द्वारा सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मंदिर और मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी बीच मंगलवार को तंजीम अताए मुस्तफा कमेटी के सदर हाजी शहजाद अली के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को और जनसुनवाई में ADM को आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई को रुकवाने की मांग की है।

Image credit by social media

लाउडस्पीकर हटाने का उल्लेख नहीं
कमेटी के सदर हाजी शहजाद अली का कहना है कि सीएम द्वारा जारी किए गए निर्देश में कहीं भी लाउडस्पीकर हटाने का उल्लेख नहीं है। आदेश में सिर्फ क्षेत्र के आधार पर लाउउस्पीकर की आवाज का पैमाना तय किया गया है, जिसका पालन मस्जिदों में किया जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस द्वारा जबरन मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाए जा रहे हैं, जिससे समाज के लोगों में आक्रोश है। पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कमेटी ने कार्रवाई रुकवाने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

ADM ने कहा
संयुक्त मामले में एडीएम नमः शिवाय अरजरिया ने मुस्लिम कमेटी के लोगों से दो टूक शब्दों में कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट और सरकार का आदेश है, अगर आपको लगता है कि हम गलत कर रहे हैं तो आप न्यायालय जा सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here