Chanakya Niti। आचार्य चाणक्य की शिक्षाओं को आज सैकड़ों साल बाद भी दुनिया के अधिकांश लोग पथ प्रदर्शक मानते हैं। आचार्य चाणक्य ने जीवन के कई क्षेत्रों के बारे में कई गूढ़ बातें बताई हैं और उनके द्वारा बताए गए नीति सिद्धांतों का जीवन में पालन करने पर सफलता पाई जा सकती है। ऐसे में आचार्य चाणक्य ने बताया कि जीवन पथ पर कुछ लोगों की पहचान समय आने पर ही हो सकती है। आचार्य चाणक्य के इस श्लोक को यहां समझें –
- जानीयात् प्रेषणे भृत्यान् बान्धवान्व्यसनाऽऽगमे।
मित्रं चापत्तिकालेषु भार्यां च विभवक्षये ।।
आचार्य चाणक्य ने इस श्लोक में कहा है कि काम लेने पर नौकर-चाकरों की, दुख आने पर बंधु-बांधवों की, कष्ट आने पर मित्र की और धन नाश होने पर अपनी पत्नी की वास्तविकता का ज्ञान होता है।
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि जब सेवक (नौकर) को किसी कार्य पर नियुक्त किया जाएगा, तभी पता चलेगा कि वह कितना योग्य है। इसी प्रकार जिस समय व्यक्ति किसी मुसीबत में फंस जाता है तो उसी समय दोस्तों व और रिश्तेदारों की परीक्षा होती है। मित्र की पहचान भी विपत्ति के समय ही होती है। इसी प्रकार धनहीन होने पर पत्नी की वास्तविकता का पता चलता है कि उसका प्रेम धन के कारण था या वास्तविक।
आतुरे व्यसने प्राप्ते दुर्भिक्षे शत्रु- संकटे।
आचार्य चाणक्य के मुताबिक जब कोई व्यक्ति रोग शय्या पर हो, अकाल पड़ने और शत्रु द्वारा किसी भी प्रकार का संकट पैदा होने, किसी मुकदमे आदि में फंस जाने और मरने पर जो व्यक्ति श्मशान घाट तक साथ देता है, वही सच्चा बन्धु (अपना) होता है अर्थात ये अवसर ऐसे होते हैं जब सहायकों की आवश्यकता होती है।
डिसक्लेमर’ – इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’