CBI Raid: सीबीआई की टीम द्वारा जब सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा था तब तफ्तीश कर्ताओं को आठ लॉकर की जानकारी मिली , जिसमें तीन लॉकर तो आरोपी प्रमोद कुमार जेना की पत्नी के नाम से हैं ,जबकि पांच अन्य लॉकर किसी अन्य के नाम से हैं. अब सीबीआई ये जांच कर रही है कि वो बेनामी लॉकर का असली मालिक कौन है ?
दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (Central Bureau of Investigation ,CBI ) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रेलवे से सेवानिवृत अधिकारी प्रमोद कुमार जेना (Pramod kumar jena) की अकूत संपत्ति का खुलासा किया है. जेना के आवास सहित अन्य लोकेशन पर छापेमारी की तो सीबीआई के अधिकारियों के भी होश फाख्ता हो गए. जांच -पड़ताल के दौरान करीब 17 किलोग्राम ज्वेलरी (अनुमानित बाजार मूल्य करीब साढे नौ करोड़ रुपये), करीब एक करोड़ 57 लाख की नगदी , करीब पौने पांच करोड़ का फिक्स्ड डिपॉजिट सहित करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों देखकर उनकी आंखें खुली रह गई.