सतना स्कूल में धर्मांतरण का मामला : NCPCR ने कलेक्टर को नोटिस भेज मांगा जवाब वही ABVP ने भी एसडीम को सौपा ज्ञापन

सतना।।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सतना की नगर इकाई नागौद द्वारा आज सत्य निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व वहां पर बड़ी संख्या में बाहर से आए लोगों द्वारा प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है जिसमें वहां हिन्दू समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर लाया जाता है स्वास्थ्य संबंधी निजात एवं पैसे का प्रलोभन दिया जाता है।

जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद ने कल ही बाल संरक्षण आयोग भारत सरकार को ऑनलाइन ईमेल के माध्यम से शिकायत दी है NCPCR ने भी सतना कलेक्टर के माध्यम से 7 दिनों के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश दिया है, जिसमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज विरोध दर्ज करते हुए कहा है कि सत्यता पूर्वक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए इसमें जो लोग सम्मलित हैं उनकी विधिवत जानकारी इकट्ठा कर उनके ऊपर कठोर कार्यवाही हो।

यह भी पढ़े – सतना जिले के खरमसेड़ा भजन मंडली के कला प्रदर्शन पर झूमने लगते हैं लोग

ऐसी मांग करते हुए कहा कि शिक्षा के मंदिर में धर्मांतरण जैसी गतिविधि बिल्कुल बंद हो अगर ऐसा होता है तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में सत्य निकेतन स्कूल में तालाबंदी करेगा।कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए अभाविप नागौद के नगर मंत्री सूर्यदेव सिंह, प्रांत सह मीडिया संयोजक आशीष बागरी, निखिल यादव, यथार्थ सिंह, विकास सिंह, शेखर सिंह, शिवम सिंह, आकांक्षा, अर्चना शर्मा, मुस्कान यादव एवं अनेक छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here