बिहारवायरल न्यूजहिंदी न्यूज

सुपारी लेकर की गई बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या? पटना पुलिस की जांच में सामने आया गैंगस्टर कनेक्शन

बिहार की राजधानी पटना में बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की गोली मारकर की गई हत्या ने सनसनी फैला दी है. इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की जांच में कई अहम सुराग सामने आ रहे हैं. पुलिस को शक है कि यह सुपारी किलिंग हो सकती है. इस मामले में गोपाल खेमका के छोटे बेटे गौरव खेमका ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बेऊर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा से भी इस सिलसिले में पूछताछ की है.

बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को शक है कि इस घटना में बेऊर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा का हाथ हो सकता है. बताया जा रहा है कि कल जब पुलिस के आला अधिकारियों ने बेउर जेल में छापेमारी की थी तो वहां अजय वर्मा से भी पूछताछ की गई. पुलिस को शक है कि जमीन के विवाद में इस हत्या को अंजाम दिया गया है. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस सुपारी किलिंग से जोड़कर जांच कर रही है. इस मामले में गोपाल खेमका के छोटे बेटे गौरव खेमका ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

बता दें कि कल गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित पनास होटल के पास गोपाल खेमका को उस वक्त गोली मारी गई, जब वे अपने अपार्टमेंट में कार से उतर रहे थे. हमलावर पहले से घात लगाए बैठा था और मौका मिलते ही उन पर गोली चला दी. घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद और पुरानी रंजिश हो सकती है.

वारदात के बाद पुलिस ने क्या कहा था?

इस वारदात के बाद पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा था कि घटना के तुरंत बाद परिवार खुद गोपाल खेमका को अस्पताल लेकर गया था. पुलिस पहले अस्पताल पहुंची, फिर घटनास्थल पर गई. गोपाल खेमका को पहले सुरक्षा मुहैया कराई गई थी, लेकिन पिछले साल उनकी सुरक्षा हटा दी गई थी. यह पहली बार नहीं है जब खेमका परिवार को निशाना बनाया गया है. साल 2019 में गोपाल खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की भी अपराधियों ने वैशाली जिले में गोली मारकर हत्या कर दी थी. अब एक बार फिर खेमका परिवार को निशाना बनाए जाने से राजधानी में सनसनी फैल गई है.

Soumy Jaiswal

Soumy Jaiswal -: I am a B JMC 3rd semester student. My studies are going on in Indra Gandhi National Tribal University from Amarkantak. I do Video editing

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button