सतना में दबंगों का हमला, घर में घुसकर परिवार पर चाकू से हमला, 4 घायल

सतना: सतना शहर के जवान सिंह कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर महिलाओं और बेटियों सहित पुरुषों पर चाकू से वार कर दिया. इस घटना में 4 लोग घायल हो गए है. घटना का सीसीटीवी भी सामने आ गया है. पूरी घटना कोलगवा थाना क्षेत्र की है. पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है.

Image credit by social media

दरअसल  सतना शहर के कोलगवा थाना क्षेत्र जवान सिंह कॉलोनी निवासी वर्मा परिवार पर दबंगों ने हमला कर दिया. घटना की शुरुआत पुरानी आबकारी के पास से हुई. जहां दोनो पक्षों ने पहले गली गलौच और झूमा झटकी हुई. इसके बाद एक पक्ष दूसरे पक्ष के घर में घुसकर दबंगई करते हुए महिलाओं, बेटियों सहित पुरुषों पर चाकू, लाठी, डंडे से जमकर मारपीट की. वही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मारपीट का फुटेज अपने मोबाइल के कैमरे ने कैद कर लिया. जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़े – Satna News :शहर के औसत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में साइकिल लेकर पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी 

जानकारी के मुताबिक इस घटना में दबंग छोटू खान और उमर खान ने अपने साथियों के साथ मिलकर वर्मा परिवार के घर जवान सिंह कालोनी पहुंचकर पूरे परिवार पर हमला बोला दिया. जिसमें घर में मौजूद महिला संजू वर्मा, करन वर्मा, चिंटू वर्मा, मोनू वर्मा घायल हो गए.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

वहीं स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कोलगवा पुलिस मौके पर पहुंच गई, और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहा घायलों का उपचार जारी है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं.source zee news

Exit mobile version