Prabhat Jha passes away: बीजेपी के कद्दावर नेता रहे प्रभात झा का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही संगठन में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
उनकी दिमागी बुखार के बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उनको भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया था. लंबे समय तक उनका यहां इलाज चल रहा था लेकिन दो दिन पहले उनकी तबीयत अधिक खराब होने पर उनको एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पीटल लाया गया था. लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका और शुक्रवार सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
प्रभात झा काे दिमागी बुखार के चलते न्यूरोलॉजिकल परेशानियां आ रही थीं. कुछ दिन पहले उनका हालचाल जानने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री पहुंचे थे. लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बता दिया था. गुरुग्राम के अस्पताल में उनको बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.
कौन थे प्रभात झा और कैसा था उनका कैरियर
प्रभात झा मूलरूप से बिहार के दरभंगा से थे, जहां उनका जन्म 4 जून 1957 को हुआ था. लेकिन बेहद कम उम्र में ही उनका परिवार बिहार छोड़कर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आ गया था. उनकी शिक्षा-दीक्षा और पूरा छात्र जीवन ग्वालियर में ही गुजरा. उनके परिवार में उनकी पत्नी रंजना झा और दो बेटे तुष्मुल एवं अयत्न झा हैं. शादी के बाद उन्होंने अपना कैरियर बतौर पत्रकार शुरू किया था. लंबे समय तक पत्रकारिता करने के बाद वे राजनीति में आ गए थे.