PM मोदी और अमित शाह के ब्लू टिक गायब, ट्विटर में अब क्या खेल हो रहा है?

ट्विटर (Twitter) पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के ब्लू टिक गायब हो गए हैं और उसकी जगह आ गए नए रंग के टिक मार्क. ट्विटर पर वेरिफिकेशन की प्रोसेस में कई बदलाव हुए हैं, जिसका असर अब साफ दिखने लगा है. इसके साथ ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर भी गोल की जगह स्क्वायर बोले तो चौकोर नजर आ रही है. आखिर क्या है ट्विटर के ब्लू टिक मार्क के ग्रे होने का कारण और क्या सभी की प्रोफाइल इमेज बदलने वाली हैं? जानने की कोशिश करते हैं.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल के अकाउंट के आगे से भी ब्लू टिक हट गया है. हालांकि, इसका ये मतलब नहीं है कि उनका अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. ट्विटर ने पिछले हफ्ते ही वेरिफिकेशन की नई पॉलिसी रोल-आउट की थी. इसके बाद सरकार से जुड़े लोगों और संस्थानों को अब ब्लू की जगह ग्रे टिक दिया जाएगा. ग्रे टिक वाले प्रोफाइल के नीचे ही एक और लाइन भी जुड़ गई है, जिसमें लिखा है ‘India Government Official’ . वैसे अभी भी कई यूजर्स को मोबाइल पर ग्रे टिक की जगह ब्लू टिक ही नजर आ रहा है.

वेरिफिकेशन मार्क तीन रंगों में होंगे. ब्लू टिक आम यूजर्स के लिए, जो कंपनी का ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन लेंगे. ग्रे टिक सरकार से जुड़े लोगों के लिए और गोल्ड टिक बिजनेस यूजर्स के लिए. अभी ये साफ नहीं है कि ग्रे और गोल्ड टिक वाले यूजर्स को भी ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा या नहीं. 

इसके साथ ही ट्विटर पर बिजनेस से जुड़े अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर भी बदल गई है. सबसे पहले इस बदलाव को ट्विटर सपोर्ट अकाउंट पर नोटिस किया गया था लेकिन अब कई सारे अकाउंट पर इसको देखा जा सकता है. 

WhatsApp से लेकर Google की प्रोफाइल इमेज अब राउंड की जगह स्क्वायर हो गई है. हालांकि, ये बदलाव सरकारी सस्थानों से लेकर सेलिब्रिटी अकाउंट में नहीं दिख रहा है. आम यूजर्स के लिए भी प्रोफ़ाइल अभी राउंड-राउंड ही है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here