सिंगरौली।। जियावन थाना क्षेत्र के झखरावल में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की दोपहर तकरीबन 12 बजे दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डण्डे चले। इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लोगों को गंभीर चोटे आयी हैं। जिसमें साहू पक्ष के राजेन्द्र साहू पिता सूरजमणि साहू उम्र 38 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के झखरावल में आज रविवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी -डण्डे, सब्बल व पत्थर चले। इस खूनी संघर्ष में पहले पक्ष के बृजेश द्विवेदी पिता अखण्ड द्विवेदी, आशुतोष द्विवेदी, दद्दू साहू, रामायण साहू एवं दूसरे पक्ष के रमेश साहू, राजेन्द्र साहू व प्रीती साहू सहित अन्य को गंभीर चोटे आयी हैं।
यह भी पढ़े – Satna Accident News : तेज रफ्तार कार का कहर, तीन साल के मासूम को मारी ठोकर, मासूम गंभीर रूप से हुआ घायल
जिन्हें सूचना मिलने पर पुलिस मौके से पहुंच दोनों पक्ष को शांत कराते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बृजेश द्विवेदी, रामायण साहू एवं रमेश साहू को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर दो सालों से विवाद चल रहा था।
यह भी पढ़े – ध्यान दे..धान किसान : फसल बेचने जाए तो ये जरुरी दस्तावेज लेकर जाए
जहां आज राजेन्द्र साहू के द्वारा जमीन पर आलू लगाये जाने के दौरान विवाद बढ़ा और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। वहीं रात करीब 9 बजे राजेन्द्र साहू ने दम तोड़ दिया है। उभय पक्षों की शिकायत पर जियावन पुलिस ने भादवि की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है।