Satna में भाजपाइयों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का फूंका पुतला,लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

सतना।।शहर के सेमरिया चौक पर भाजपाइयों ने लगाया पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे। सतना सांसद गणेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में भाजपाइयों ने फूंका पुतला।सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि आतंकी देश पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने संयुक्त राष्ट्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अभद्र टिप्पणी की है। बिलावल भुट्टो ने गलत शब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात का कसाई कहा है। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में इसकी निंदा करती है।

जब पूरी दुनिया नरेंद्र मोदी की तरफ देख रही है, ऐसे में एक वैश्विक नेता के विरुद्ध टिप्पणी करना बिलावल भुट्टो के मानसिक दिवालियापन का द्दोतक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ भारत में गुस्से का माहौल है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी पर की गई टिप्पणी शर्मनाक है।

हमारी मांग है कि पाकिस्तान की सरकार अपने विदेश मंत्री को बर्खास्त करें। बिलावल भुट्टो को प्रधानमंत्री मोदी जी सहित सभी भारतवासियों से माफी मांगनी चाहिए।आज देश आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारी साख मजबूत हो रही है। इसी को देख पाकिस्तान का विदेश मंत्री पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here