Haryana Election 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव सर पर है जिसका असर साफ रूप से हरियाणा की राजनीति में देखने को मिल रहा है. राजनैतिक पार्टियां एक के बाद एक अपने-अपने दाव पेंच खेल रही हैं. हाल ही में महिला पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट भी मिल गई.
इसके बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण चरण सिंह ने बयान देते हुए विनेश फोगाट और कांग्रेस पार्टी पर भीषण आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि दोनों खिलाड़ियों को मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.
बृजभूषण चरण सिंह के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में काफी बवाल मच गया था. इसके बाद बीजेपी आलाकमान ने बृजभूषण के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए उन्हें विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर किसी भी प्रकार का कोई बयान ने देने सख्त आदेश दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी का वोट बैंक प्रभावित न हो इसलिए पार्टी ने बृजभूषण चरण सिंह को यह हिदायत दी है.