Satna News :फिल्मी अंदाज में मरीज को लेकर इमरजेंसी वार्ड में घुसा बाइक सवार, देखें वीडियो

सतना,मध्यप्रदेश (Satna News )।। मध्यप्रदेश के सतना में सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल सतना (Sardar Vallabhbhai Patel District Hospital Satna) हर दिन चर्चा का विषय बना रहता है, चर्चे में रहे भी क्यों न क्योंकि यहां आए दिन कुछ न कुछ मामले होते ही रहते है। कहि अस्पताल में सांड का घुसना और भी ऐसे मामले है जो यहां हो चुके है, यह इस अस्पताल में आम बाते हो चुकी है।

सतना टाइम्स डॉट इन

ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। जहा अस्पताल के अंदर बाइक चलती देख मौजूद लोग दंग रह गए। युवक ने अपने मरीज को बाइक से सीधे इमरजेंसी वार्ड के बेड पर छोड़ दिया. इसके बाद वह बाइक घुमाकर पार्किंग में ले गया।

अस्पताल गेट पर खड़े गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका. मिली जानकारी के मुताबिक युवक नीरज गुप्ता जिला अस्पताल का कर्मचारी बताया जा रहा है, हालांकि ऐसा करने पर अस्पताल स्टाफ ने युवक को जमकर फटकार लगाई.

Exit mobile version