रीवा में 200KM की रफ्तार से दौड़ाई बाइक! देखें MP की सबसे लंबी सुरंग से अब तक की सबसे खतरनाक तस्वीरें

Rewa News : यह वीडियो मध्यप्रदेश की सबसे लंबी सड़क सुरंग मोहनिया का है, जहां दो सौ किलोमीटर की रफ्तार से खतरनाक तरीके से बाइक राइडर बाइक दौड़ा रहा है. हिदायत दी जाती है कि इस वायरल वीडियो की नकल न करें और बाइक चलाने में सावधानी बरतें.

रीवा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाइकर 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बाइक दौड़ाता दिखा तो मध्य प्रदेश की सबसे लंगी सुरंग की चर्चा पीछे छूट गई और इस तरह बाइक दौड़ाने पर कई सवाल जवाब होने लगे.

पिछले दिनों एक दर्जन से भी ज्यादा बाइकर देश व प्रदेश से इस खूबसूरत टनल को देखने के लिए आए. महंगी बाइकों के साथ इस टनल में उन्होंने रेसिंग की. इनमें से कुछ बाइकर्स यूट्यूबर हैं तो कुछ वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डालते हैं.दरअसल मोहनिया टनल का नजारा बेहद खूबसूरत है.

पहाड़ी को काटकर इस टनल को बनाया गया है. 2.28 किलोमीटर लंबी सुरंग में बाइकर्स राइडिंग का आनंद लेने लगे हैं. वहीं इस सुरंग के भीतर से अब तक का सबसे खतरनाक वीडियो सामने आया है.

MP की सबसे लंबी सुरंग में 200KM की रफ्तार से बाइक राइडर ने अपनी बाइक दौड़ाई. जब से यह सुरंग बनी है तब से कई बाइकरों ने यहां स्पीड का मजा लिया है लेकिन अब तक का इतना खतरनाक वीडियो सामने नहीं आया था.यह सुरंग अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बन चुकी है.

दूरदराज से लोग इस सड़क सुरंग को देखने के लिए आ रहे हैं. रीवा और सीधी के बीच मोहनिया घाटी में प्रदेश की ये सबसे बड़ी सुरंग है. खास बात यह है कि इस मोहनिया टनल से होकर जो भी गुजरता है, सेल्फी लेना नहीं भूलता.

एक तरह से ये सुरंग और सुरंग का गेट सेल्फी पॉइंट भी बन चुका है. दूरदराज से लोग यहां घूमने और इस सड़क सुरंग को देखने के लिए आने लगे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here