बिहार: धनकुबेर निकला इंजीनियर संजय राय, विजिलेंस छापे में मिला नोटों का अंबार, 3 करोड़ बरामद

बिहार में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय राय के ठिकानों पर विजिलेंस विभाग की रेड जारी है। इस छापे में करोड़ो रुपये का कैश और कई कागजात बरामद हुए हैं।
इंजीनियर संजय राय के ठिकानों पर विजिलेंस छापे में करीब 3 करोड़ की नकदी बरामद हुई है।
बिहार के पटना और किशनगंज में आय से अधिक संपति मामले में इंजीनियर संजय राय के कई ठिकानों पर विजिलेंस विभाग (Vigilance Department) की छापेमारी जारी है। छापे के दौरान इंजीनियर के आवास से करीब 3 करोड़ रूपए की नकदी बरामद हुई है। जबकि छापा मारने वाली टीम अभी भी गिनती कर रही है।जानकारी के अनुसार, किशनगंज में विजिलेंस विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के (Rural Works Department) के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) संजय कुमार राय के कई ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग तीन करोड़ रुपए की नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया है विजिलेंस विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज कर छापेमारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक मारे गए छापों में लगभग तीन करोड़ रुपए से ऊपर की रकम बरामद की जा चुकी है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर लगभग ढ़ाई करोड़ से अधिक मिले तो वही विभाग के कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर भी छापेमारी जारी जहां दस लाख रुपए मिले हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here