भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

जाम से बचने के लिए बना फ्लाईओवर, उसी पर लग गई गाड़ियों की कतार, एंबुलेंस भी फंसी

Bhopal News :किसी भी बड़े शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या सबसे बड़ी समस्या होती है। इससे निजात के लिए सरकार बड़े- बड़े फ्लाईओवर बनवाती है। जिससे वहां जाम से मुक्ति मिलती है। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उल्टा ही हो गया। यहां पर बनाए गए करीब 4 किलो मीटर लंबे फ्लाईओवर में जाम लगने का अनोखा मामला सामने आया है।

दरअसल, भोपाल में सोमवार की शाम को जोरदार बारिश हुई। जिससे शहर के सड़कों पर और कई इलाकों में पानी भर गया। जिसकी वजह से एमपी नगर जोन-1 से लेकर अंबेडकर सेतु (जीजी फ्लाईओवर) और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के सामने तक करीब 40 मिनट से ज्यादा समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। हद तो तब हो गई, जब फ्लाईओवर पर जाम में एक एंबुलेंस भी फंस गई।

हबीबगंज नाके पर पानी भरने से लोग परेशान

बता दें कि शाम होते ही ऑफिसों की छुट्टी होती है और राहगीरों के साथ-साथ ऑफिस वाले लोग भी अपने घर को लौट रहे होते हैं। और इसी समय पर फ्लाईओवर जाम लग गया, जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एमपी नगर थाने से लेकर हबीबगंज नाके तक गाड़ियां रेंगती रहीं।

अंबेडकर फ्लाईओवर के अंत में, यानी हबीबगंज नाके के पास बारिश का पानी भर जाने से गाड़ियां धीमी हो गई थीं और ट्रैफिक रुक गया था। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। मौके पर ट्रैफिक पुलिस और डायल-100 के जवान गाड़ियों को निकालने का प्रयास कर रहे थे। बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन और जलभराव ने हालात को और बिगाड़ दिया। यहां पर रात 9 बजे हालात सामान्य हुआ।

Shweta Bharti

I am student of bachelor of art in journalism and communication in 1st year | I am doing my graduation in the central university of Indira Gandhi National Tribal University Amarkantak

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button