भगवान की प्राप्ति का माध्यम ही भागवत कथा – आयुषी गौड़

Image credit by Satna Times

सतना।। सतना में बिरला रोड स्थित तेजा पैलेस में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का आज दूसरा दिन है। वही तेजा पैलेस के संचालक एवं भागवत कथा के आयोजक सुनील यादव (शिल्लु) ने बताया कि सात दिवसीय 20 जुलाई से 27 जुलाई तक चलने श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन का पूर्णाहुति और भंडारे के साथ समापन होगा।

Image credit by Satna Times

तेजा पैलेस में चल रहे भागवत कथा में नैमिषारण्य धाम की प्रसिद्ध कथा व्यास आयुषी गौड़ ने कहा कि भगवान की प्राप्ति का माध्यम ही श्रीमद् भागवत कथा है और कथा श्रवण करने से हमेशा आनंद की प्राप्ति होती है। भगवान श्रीकृष्ण ने 11 वर्ष 56 दिन की आयु में कंस का वध कर दिया था। कंस वध के बाद ही भगवान कृष्ण ने अपने माता-पिता को भी आजाद कराया। कंस वध के दौरान कंस ने कहा था कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें मुक्ति देने वाला हमारे घर पर आया है।

Image credit by satna times

कथा का वाचन करते हुए कथाव्यास आयुषी गौड़ जी ने कहा कि मां का दुलार ही जीवन में सर्वोपरि होता है, क्योंकि मां के दुलार करने से आयु, यश बल और बुद्धि में वृद्धि होती है। माता देवकी ने कहा कि हमने तो कुछ पल ही कन्हैया को अपने पास रखा है, लेकिन जसोदा ने तो इसको दुलार दिया लालन-पालन किया है। असली मां की हकदार जसोदा ही है और जसोदा का दुलार पाकर ही आज हमारा कन्हैया इतना बड़ा हुआ है।पैलेस पर चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण कर लाभ ले रहे है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here