सतर्क रहें : पेंशनधारियों को फर्जी कॉल से बचने की सलाह

भोपाल।।पेंशन निदेशालय ने पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणपत्र को ऑनलाइन अपडेट करने के संबंध में साइबर अपराधियों द्वारा की जाने वाली फर्जी कॉल से बचाव की सलाह जारी की है। पेंशनधारक का पूरा डाटा, नियुक्ति दिनांक, पीपीओ नम्बर, आधार नम्बर, सेवानिवृत्ति तिथि जैसी सभी जानकारी उपलब्ध होने के कारण पेंशनधारकों को ऑनलाइन अपडेशन के संबंध में भरोसा दिया जाता है। वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा पेंशन निदेशालय का हवाला देकर पेंशनरों को पूरा डाटा बताकर जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने की बात प्रकाश में आई है।

Photo by Google

पेंशनर द्वारा गलती से ओटीपी साझा करने पर अपराधी को बैंक खाते का डायरेक्ट एक्सेस कन्ट्रोल मिल जाता है और पेंशनर के खाते की राशि फर्जी खाते में स्थानांतरित कर दी जाती है। निदेशालय ने पेंशनरों को जागरुक रह कर हमेशा सावधानी बरतने की सलाह दी है। पेंशन निदेशालय द्वारा कभी भी किसी पेंशनर का जीवन प्रमाण-पत्र ऑनलाइन अपडेट करने के लिए कॉल नहीं किया जाता है और न ही ऑनलाइन जीवन प्रमाण-पत्र अपडेट किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here