सतना,मध्यप्रदेश।।सतना में एक ब्राम्हण परिवार के घर नॉनवेज पेपरानी गार्लिक ब्रेड दिए जाने का मामला गरमा गया है। दीपावली की रात हुई इस फूड डिलीवरी ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल का गुस्सा भड़का दिया है। बजरंगी आक्रोशित होकर डॉमिनोज रेस्टोरेंट में ताला बंदी करने पहुच गए ।हालांकि मौके पर पॅहुची पुलिस ने मामला शांत करवाया है।
दरअसल सतना में डोमिनोज द्वारा शाकाहारी की जगह मांसाहारी परोसे जाने को लेकर मामला शांत नही हुआ है। वही जब इसकी जानकारी बजरंग दल को लगी तो सतना में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम पन्ना नाका स्थित डॉमिनोज रेस्टोरेंट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। बजरंगी वहां ताला बंद करने पहुंचे थे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लिहाजा बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। हालॉकि पुलिस ने तालाबंदी की स्थिति को समझाइस देकर टाल दिया है।
क्या था पूरा मामला
गौरतलब हो की सतना निवासी नैंसी तिवारी ने दीपावली की रात डॉमिनोज पन्ना नाका स्थित ब्रांच से पनीर टिक्का गार्लिक ब्रेड का ऑर्डर किया था लेकिन उसकी जगह नॉनवेज पेपरानी गार्डिक ब्रेड डिलीवर हुआ था।जिसको लेकर सतना निवासी नैंसी तिवारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन में भी दर्ज करवाई थी।
डॉमिनोज पर ताला जड़ने पॅहुचे थे बजरंगी
वही जब यह जानकारी आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों को मिली तो वे भड़क गए। मीट परोसने से बजरंगियों में रोष फैल गया और उन्होंने पन्ना नाका स्थित डोमिनोज रेस्टोरेंट पर ताला लगाने का ऐलान कर दिया। वे शनिवार शाम पन्ना नाका पर एकत्र हुए और नारेबाजी करने लगे। हालांकि पुलिस ने तालाबंदी की स्थिति को टाल दिया।
कार्यवाही का दिया आश्वाशन
वही इसी दौरान फूड सेफ्टी टीम भी पहुंची और उसने रेस्टोरेंट में जांच कर सैंपल कलेक्ट किए। प्रदर्शनकारी तब माने जब उन्हें यह आश्वस्त किया गया कि जांच कराकर तीन दिन में कार्रवाई की जाएगी।