Lakayukt Action News :शिक्षा विभाग का बाबू 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, कार्रवाई के बाद मचा हड़कंप

© सतना टाइम्स डॉट इन

Lokayukt action News :मध्यप्रदेश के पन्ना(panna)  में लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग के कर्मचारी को रंगे हांथ पकड़ा। कर्मचारी का नाम महेंद्र साहू बताया जा रहा है। आरोपी ने घाट सिमरिया में पदस्थ शिक्षक किशोर सिंह राजपूत से रिश्वत की मांग की थी। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है।

© सतना टाइम्स डॉट इन

लोकायुक्त टीम के सदस्यों ने बताया कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत घाट सिमरिया में पदस्थ थे। जिनका ट्रांसफर मेरासन हो गया था। लेकिन शिक्षक किशोर सिंह घाट सिमरिया में ही पोस्टिंग चाहते थे। इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग में आवेदन दिया था। इस दौरान विभाग में बाबू महेंद्र साहू ने शिक्षक से काम करवाने के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत शिक्षक ने लोकायुक्त टीम से की। लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बाबू को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा।


इसे भी पढ़े – Satna News :मंत्री ने तीसरी बार किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, गन्दगी मिलने पर एक बार फिर लगाई फटकार


शिक्षक ने की थी लोकायुक्त से शिकायत

बताया जा रहा है कि शिक्षक किशोर सिंह राजपूत का उच्चपद पर प्रभार हुआ था। जिसके बाद एक माह ड्यूटी करने के बाद पुनः उन्हें पहले वाले विद्यालय घाट सिमरिया भेज दिया गया। जहां प्राचार्य के द्वारा उन्हें दोबारा ज्वाइन नहीं करने दिया और कहा कि जहां आपका उच्च पद पर प्रभार हुआ वहीं ज्वाइन करें। ज्वाइन कराने की एवज में शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू महेंद्र साहू के द्वारा शिक्षक से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here