सतना।। रामपुर बाघेलान प्रशांत सिंह बघेल की लाडली बेटी आयुषी सिंह बघेल जर्नलिस्ट का कोर्स कर रामपुर का नाम करेगी रोशन,,आयुषी सिंह बघेल रामपुर में जन्मी तथा यही प्राथमिक स्कूल स्तर पर पढ़ते हुए आइ.डी.एम पब्लिक स्कूल तथा हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा महाराजा पब्लिक स्कूल चोरहटा रीवा से अच्छे अंको से उत्तीर्ण कर, जो वर्तमान समय में इंदौर मे जर्नलिस्ट का कोर्स कर रही है,
मार्क्सकम्युनिकेशन विषय लेकर के जैसे कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रिपोर्टिंग करना, एडिटिंग,और एंकरिंग,करने का कोर्स कर रही है, श्री बघेल जी का कहना है कि मैं 1 दिन ज़ी टीवी न्यूज के रिपोर्टर श्वेता सिंह, तथा चित्रा त्रिपाठी आज तक टीवी न्यूज़ चैनल के तरह मेहनत कर पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करना चाहती हूं मेरा कर्तव्य है,कि जो आज देश की परिस्थिति है,जैसे भ्रष्टाचार गरीबी तथा अनेकों समस्याएं देश में निर्मित है, इमानदारी पूर्वक उजागर करूंगी,
इसे भी पढ़े – सतना में DSP के पद पर कार्यरत मुरैना के अजय गुप्ता को मिली भारतीय वन सेवा परीक्षा में पांचवीं रैंक
उन्होंने कहा कि मैं अपने माता-पिता की एकलौती बेटी मेरे पढ़ाई के क्षेत्र में मेरे माता पिता काफी सहयोग दे रहे हैं,सदैव मैं उनके प्रति ऋणी रहूंगी तथा ईश्वर की कृपा और माता पिता की कृपा सदैव हमारे साथ रहेगीअपने पढ़ाई कार्यकाल के दौरान इन्होंने अनेकों पुरस्कार तथा मेडल हासिल किए जैसे कि नवोदय एजुकेशनल वेलफेयर कमांनटेड भोपाल, साइलेंट रिसर्च सेंटर सर्टिफिकेट फर्स्ट पोजीशन, संस्कृत ज्ञान प्रकाश, 100 मीटर रेस खेल में सतना, क्रिकेट सहोदय फर्स्ट पोजीशन इन महाराजा पब्लिक स्कूल रीवा, सिंगिंग कांटेक्ट जैसे अनेकों पुरस्कार अपने पढ़ाई कार्यकाल के दौरान हासिल किए।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक