सोशल मीडिया पर कई हैरान कर देने वाले ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जिन्हें देखकर एक बार तो विश्वास ही नहीं होता कि ऐसा कैसे हो सकता है। सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे अजीबोगरीब हैरानी भरे वीडियो वायरल होते हैं। सोचिए आप सड़क पर कहीं जा रहे हों और सामने से कोई गाड़ी ऐसी आती दिखे, जिसमें ड्राइवर ही न हो तो। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो एक ऑटो रिक्शा बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ता नजर आ रहा है। लोग ऑटो रिक्शा को बिना ड्राइवर के चलते देख हैरान रह गए लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो सबकी हंसी छूट गई।
महाराष्ट्र की घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना महाराष्ट्र के रत्नागिरी की है। यहां स्थित एक बाजार में रोड पर एक ऑटो रिक्शा को इस तरह से देखकर कुछ लोग डर गए और उनको लगा कि शायद वहां भूत आ गया। लोगों ने देखा कि यहां एक ऑटो रिक्शा बिना ड्राइवर के ही रोड पर चक्कर लगा रहा है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
हैरान रह गए लोग
लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बिना ड्राइवर के ऑटो रिक्शा चल कैसे रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग इस ऑटो रिक्शा को रोकने भी कर रहे हैं। हालांकि काफी देर तक वे उसे रोक नहीं पाए और वह ऑटो रिक्शा सड़क पर घूमता ही रहा। आखिरकार भीड़ में से कुछ लोग दोबारा सामने आए और काफी मशक्कत के बाद ऑटो को रोक दिया। हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी।
सच्चाई जान छूट जाएगी हंसी
आखिरी तक लोगों को यह नहीं समझ आया कि आखिर ऑटो बगैर ड्राइवर के रोड पर चक्कर कैसे लगा रहा है। इसकी वजह से रोड पर ट्रैफिक जाम हो गया। बात में पता चला कि अचानक इस ऑटो रिक्शा का स्टेयरिंग लॉक हो गया था। स्टेयरिंग लॉक होने के कारण ऑटो बिना ड्राइवर के करीब दो मिनट तक रोड पर चक्कर लगाता रहा। फिलहाल इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।