सतना ।।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को आयोजित सतना हॉफ मैराथन 2022 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मैराथन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। सतना हॉफ मैराथन दादा सुखेन्द्र सिंह स्टेडियम जवाहर नगर सतना से प्रारंभ होकर सिविल लाइन चौराहा, सेमरिया चौराहा, इंडस्ट्रियल एरिया एवं कृपालुपर गेट से वापस मुड़ते हुये जवाहर नगर स्टेडियम में समाप्त हुई।
रैली के शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत लोगो में फिटनेस के प्रति जागरुकता लाने में यह मैराथन अहम भूमिका निभायेगी। उन्होने क्षेत्र के युवाओ को आगे बढ़ाने संभाग के सभी जिलों को मिलकर एक संयुक्त मैराथन आयोजित करने की जरुरत बताई।
इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण एवं विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता उपस्थित रहे। रैली के समापन अवसर पर कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा मैराथन के प्रतिभागियों को पुरुस्कार राशि के प्रतीक स्वरुप चेक एवं इनाम भी वितरित किये गये।