रीवा।। बहुत कम व्यक्ति ही ऐसे होते हैं, जो व्यस्त जीवन जीते हुए भी अपने लिए ही नहीं, समाज हित के लिए सोचते रहे। रीवा में भी मध्यप्रदेश छात्र शक्ति संघ के प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा भी एक ऐसे ही समाजसेवी हैं। देश में शिक्षा के बढ़ते स्वरूप से युवा पीढ़ी तेजी से शिक्षित होकर अपना सुनहरा भविष्य तलाशने में लगी हुई है। आज युवाओं के सामने लक्ष्य न होकर भविष्य का धुंधलापन है। इसी को ध्यान में रखकर छात्र संघ प्रदेश संयोजक आशुतोष शर्मा अभी तक कई युवाओं को मोटिवेट कर संघ से जोड़ चुके हैं।
मोबाइल, टीवी, कम्प्यूटर में बिगड़ रहा युवाओं का ज्यादातर समय
आज मोबाइल और कंप्यूटर के बिना मानव समाज की कल्पना करना बहुत मुश्किल है। दरअसल मोबाइल में कंप्यूटर पर ही हमारे सभी काम अब निर्भर होते चले गए हैं लेकिन ये वस्तुएं हमें अपना आदि बना चुकी हैं। कोविडक़ाल ने सूचना क्रांति की रफ्तार तेज कर दी। लोग जरूरत से ज्यादा मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगे। कई लोग वर्क फ्रॉम होम नौकरी पर ही खुश हैं लेकिन मोबाइल और कंप्यूटर से न सिर्फ इंसान की आंख पर बुरा असर पड़ता है बल्कि इसकी रेडिएशंस दिमाग के लिए भी खतरा बन सकती हैं। आज युवाओं का समय मोबाइल, टीवी कम्प्यूटर में अधिक बिगड़ता जा रहा है। अतः जरूरत है कि उनका बेहतर व सीमित उपयोग हो। पल-पल बीत रहे समय की उपयोगिता के महत्व को समझाने की जरूरत है।
इसे भी पढ़े – Satna News :UPSC टॉपर भटनवारा गांव की बेटी स्वाति शर्मा का भटनवारा गांव में हुआ स्वागत सम्मान
युवाओं को संघ से जोड़ने के लिए जिले के कॉलेजों में अध्ययनरत युवाओं के कॉलेज में हो रहीं समस्या का समाधान किया जा रहा है। इससे छात्र संघ से जुड़ रहे हैं। फिर ये ही युवाओं के बीच तालमेल बना उन्हें संघ से सहज रूप से जोड़ने का कार्य करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। आशुतोष संघ के माध्यम से युवाओं को समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए प्रेरित कर उन्हें सही मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाने के प्रयास में अपनी पूरी क्षमताओं से लगे हुए हैं। इस कार्य के लिए वे जिले के विभिन्न कॉलेजों में संपर्क कर युवाओं के लिए कार्य कर रहे हैं।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक)