सिंगरौली ।। आशा, ऊषा पर्यवेक्षक यूनियन का जिला स्तरीय सम्मेलन आज शुक्रवार को बैढऩ स्थित मल्हार पार्क में संपन्न हुआ।सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि 9 जनवरी को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रदेश सचिव एटी पदनमन की विशेष मौजूदगी में आशा एवं पर्यवेक्षकों की समस्याओं एवं उसके निदान के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी।
साथ ही वेतन वृद्धि की मांगों और सरकार की उदासीन रवैया को लेकर आगामी रणनीति बनाते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ लाम बंद होने एवं आंदोलन करने का बैठक में निर्णय लिया गया। साथ ही सम्मेलन के दौरान 21 सदस्यीय जिला समिति का गठन किया गया। जिसमें क्रांति प्रजापति जिलाध्यक्ष, प्रेमलता जायसवाल महासचिव, कार्यवाहक अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, सहायक महासचिव अनीता बैस, कोषाध्यक्ष रूक्मणि शाह को बनाया गया।
यह भी पढ़े – MP : अमिलिया घाटी में अनियंत्रित ट्रक पलटा, खलासी की मौत, ट्रक में फसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया
सम्मेलन में चितरंगी, बैढऩ एवं देवसर ब्लाक की आशा एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे। सम्मेलन में आये आशा एवं पर्यवेक्षकों ने आरोप लगाया कि कई अति महत्वपूर्ण कार्य हम लोग करते हैं लेकिन सरकार केवल दो हजार रूपये का अन्य वेतन देकर आशा एवं पर्यवेक्षक ों का शोषण कर रही है। इस दौरान चितरंगी ब्लाक अध्यक्ष प्रीती द्विवेदी सहित अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।