Satna : गेंहू खरीदी केन्द्र में धोखाधडी करने वाला फरार ईनामी मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय से 01 दिन का पी.आर. लिया

SATNA NEWS, सतना।। माननीय न्यायालय के समक्ष परिवादी समिति प्रबंधक अम्बुज कुमार सोंधिया, सेवा सहकारी समिति मर्यादित रौड, शाखा सिंहपुर तहसील नागौद की ओर से एक आवेदन पत्र अंतर्गत् धारा 156(3) जा.फौ. का पेश किया गया है, जिस पर कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय द्वारा आवेदन को स्वीकार कर यह आदेश दिया गया है कि अनावेदकगण 01. प्रेम प्रकाश सारस्वत, सायलों बैग मैनेजर सिंहपुर, 02. शारदा त्रिपाठी ऑपरेटर तथा 03. जय नारायण शुक्ला ऑपरेटर के विरुद्ध धारा 408, 409, 420, 465, 467, 468, 471 एवं 120बी भारतीय दण्ड संहिता एवं मध्यप्रदेश सहकारिता अधिनियम धारा 75 के अंतर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अन्वेषण प्रारंभ करें एवं अन्वेषण उपरांत अंतिम प्रतिवेदन इस न्यायालय के समक्ष पेश करें ।

माननीय न्यायालय मुताबिक आदेश आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध अपराध क्र.384/22 धारा 408, 409, 420, 465, 467, 468, 471 एवं 120बी भारतीय दण्ड संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामले के आरोपियों की पता तलास किया गया जिस पर से आऱोपी शारदा प्रसाद त्रिपाठी पिता जुगुल किशोर त्रिपाठी उम्र 42 वर्ष सा.मरवा थाना जैतवारा एवं आरोपी जयनारायण शुक्ला पिता अवधेश प्रसाद शुक्ला उम्र 27 वर्ष निवासी खडौरा थाना सिंहपुर जिला सतना को दिनांक 29/11/22 को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को दी गई है । आऱोपियों को पेश माननीय न्यायालय नागौद किया गया है ।

यह भी पढ़े – Katni News : रिश्वत के 15 हजार रुपये लेते निजी क्लीनिक में डॉ को लोकायुक्त की टीम ने दबोचा

न्यायालय से वारंट प्राप्त होने पर आरोपियों को उप जेल नागौद में दाखिल कराया गया है । मामले का फरार आऱोपी प्रेम प्रकाश सारस्वत सायलों बैंग मैनेजर सिंहपुर के गिरफ्तारी के लिए श्रीमान पु.अ. महोदय द्वारा 10,000 रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया था । आरोपी को तकनीकी सहयोग से दमोह से हिरासत में लिया जाकर आज दिनांक 07/02/2023 को पूछताछ करने पर अपराध प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया है । आरोपी से मामले में जप्ती करने हेतु माननीय न्यायालय से 01 दिवस का पी.आर. प्राप्त किया गया है ।इसमे उप निरी. शैलेन्द्र पटेल थाना प्रभारी सिंहपुर ,सउनि दीपक कुमार ,सउनि शैलेन्द्र डोंगरे ,आरक्षक कमलेश प्रजापति, अमितेश जायसवाल,मोहित गुप्ता,मोहित प्रजापति,आर.पुष्पेन्द्र सिंह , आर.चा.लोकेश परमार, सायबर सेल से उफ निरी. अजीत सिंह,सउन दीपेश पटेल ,प्र.आऱ.वीपेन्द्र मिश्रा पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here