सतना ।।स्वतंत्रता संग्राम के विस्मृत सेनानियों से जुड़े देश के 75 जिले मे चलेगा 90 दिवसीय अभियान। सेनानियों की जन्मस्थली की ग्राम पंचायत मे 9 शासकीय विभागों की 17 योजनाओं के लाभ से किया जायेगा सेचुरेट।सेनानियों की कल्पनाओं के अनुरूप होगा ग्राम और जिले का विकास।केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज
मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अभियान किया लांच। कलेक्ट्रेट कार्यालय के एन आई सी कक्ष मे कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित राव , जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह उपसंचालक कृषि के सी अहिरवार,उप संचालक पशु चिकित्सा डा प्रमोद शर्मा भी उपस्थित थे।देश के चयनित 75 जिलों मे मध्यप्रदेश के सतना, सागर, अलीराजपुर और खण्डवा को शामिल किया गया है।