Reliance Jio का एक और दिवाली धमाका,Jio 5g के साथ लांच हुई wifi की सुविधा, इन यूजर्स को मिलेगा फ्री इंटरनेट की सुविधा,जाने कैसे

Satna Times : Reliance Jio ने 22 अक्टूबर को दिवाली (Diwali) के मौके पर देश में 5G Services को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में से एक रिलायंस जियो ने करीब दो महीने पहले अपनी AGM में 5जी सर्विस का ऐलान किया था। अब आधिकारक तौर पर जियो देश में हाई-स्पीड 5G नेटवर्क लॉन्च कर दिया है।

जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने राजस्थान के राजसमंद में श्रीनाथजी मंदिर में 5G लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने JioTrue5G नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाओं को लॉन्च किया। शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, कमर्शियल हब जैसे स्थान जहां लोगों का जमावड़ा अधिक होता है वहां यह सर्विस दी जाएगी। JioTrue5G पावर्ड वाई-फाई की शुरूआत राजस्थान के शहर नाथद्वारा से की गई।

5G लॉन्च के मौके पर आकाश अंबानी ने कहा, ‘इस साल रिलायंस जियो का इरादा दिल्ली,  मुंबई,  कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में 5G लॉन्च करने का है।’ जियो का लक्ष्य बहुत जल्द हर कस्बे, तहसील और जिले में 2023 तक 5जी नेटवर्क पहुंचाने का है।’

Jio standalone 5G launched in india

गौर करने वाली बात है कि जियो देश में 5जी के लेटेस्ट वर्जन standalone 5G को लागू करेगी। कंपनी द्वारा 5जी इन्फ्रास्ट्रक्चर में 2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का अनुमान है।

बता दें कि इसी महीने यानी अक्टूबर 2022 में रिलायंस जियो ने राजधानी दिल्ली समेत तीन बड़े शहरों- मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में बीटा 5जी ट्रायल शुरू किया था। यूजर्स को 1Gbps से ज्यादा डाउनलोड स्पीड ट्रायल के दौरान मिल रही थी। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने अपनी स्टैंड-अलोन 5जी टेक्नोलॉजी को Jio True 5G नाम दिया है।

Jio 5G Powered wifi launched

देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी ने कहा भगवान श्रीनाथ जी कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाई-फाई सेवा का शुभारंभ हो रहा है। हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता और वाराणसी की तरह देश के कोने-कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं।

जियो यूजर्स को यह नई वाई-फाई सर्विस, Jio Welcome Offer अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी। दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी पावर्ड वाई-फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे। पर अगर वे जियो 5जी पावर्ड वाई-फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा। दिलचस्प यह है कि जियो ट्रू 5जी वाई-फाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नहीं कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो। वह 4जी हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है। JioTrue5G पावर्ड सर्विस के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई हैं।

नाथद्वारा राजस्थान का पहला शहर है जहां किसी भी ऑपरेटर ने 5जी सेवाओं की शुरूआत की है। हलांकि कंपनी ने कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी नही की है। वहीं कंपनी के 5जी सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है।

गौर करने वाली बात है कि जियो ने हाल ही में अपना पहला JioBook लैपटॉप भी लॉन्च किया है। जियोबुक लैपटॉप की कीमत 15,799 रुपये रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here