Satna News : किसानों पर लगाया गया मुकदमा खारिज करने व उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर सतना सांसद के आवास का घेराव करेंगे अन्नदाता

ऊँचेहरा, अनुपम दाहिया।।सतना जिले के उचेहरा ब्लाक अंतर्गत पिथौराबाद अतरवेदिया खुर्द में 5 किसान विगत 9 दिनो से मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर हाइटेंशन टावर में खाट से मचान बनाकर आंदोलन कर रहे हैं जिनके विरुद्ध विगत दिनों पावर ग्रिड प्रबंधन द्वारा राष्ट्रीय संपदा की छति पहुँचाने पुलिस द्वारा मुकदमा किया गया है। लगीतार पुलिस किसानो को टावर से उतारने सभी थे के हथकंडे अपना चुकी है फिर भी किसान उतरने को तैयार नहीं हैं।

वही किसानो के ऊपर मुकदमां कायम होने के बाद से हाइटेंशन टावर में चढ़े किसानो के परिजन सहित आसपास क्षेत्र के किसान अक्रोशित हो गए हैं। और किसानो का जत्था उचेहरा एसडीएम कार्यालय पहुंच एसडीएम हेमकरण धुर्वे को ज्ञापन सौंपते हुए लिखित चेतावनी दी है की 24 नवम्बर तक किसानों के ऊपर लगे गए मुकदमे वापस लेने के साथ उन्हें वाजिब मुआवाजा दिलाया जाए।

यह भी पढ़े – Accident News : तेल टैंकर वाहन ने खड़े युवक को मारी टक्कर,हुई दर्दनाक मौत

अन्यथा नागौद व उचेहरा क्षेत्र के किसान सतना सांसद के आवास पहुंचकर घेराव करेंगे । किसानों ने कहा कि जिले के जनप्रतिनिधि किसानों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। इसलिए उनके घर के बाहर धरना दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here