सतना,मध्यप्रदेश।। स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट द्वारा मायानगरी मुंबई में बंद करो अवार्ड कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विंध्य क्षेत्र से कई बड़ी हस्तियों का सम्मान किया गया, इसी क्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा पत्रकार अनमोल मिश्रा एवं राजनीति के क्षेत्र में कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता बृजेश गर्ग को विंध्य गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन विष्णु मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
बता दें की पत्रकारिता के क्षेत्र में युवा पत्रकार अनमोल मिश्रा को जनहित के मुद्दे एवं समाज की लड़ाई को अपने पत्रकारिता के माध्यम से लड़ने का कार्य किया जिस पर युवा पत्रकार अनमोल मिश्रा को विंध्य गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही राजनीति के क्षेत्र में कांग्रेस उपभोक्ता संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता ब्रजेश गर्ग को सम्मानित किया गया। विशेष सम्मान देने के लिए स्नेहा इवेंट्स एंड मैनेजमेंट एवं आयोजक विष्णु मिश्रा का युवा पत्रकार अनमोल अनमोल मिश्रा एवं ब्रजेश गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इसे भी पढ़े – Madhya Pradesh News :बांधवगढ़ रिजर्व पार्क से 2 बाघ भोपाल लाए गए, दोनों ने अब तक 5 लोगों को बना चुके है अपना शिकार
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैप्टन डॉ एडी मानेक, कार्यक्रम के आयोजक विष्णु मिश्रा, सत्येंद्र सेंगर, पद्मश्री डॉ. सोमा घोष, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका सिंह मॉडल एक्ट्रेस अंजलि पयासी अभिनेत्री/मॉडल उर्मिला शर्मा, टेलीविज़न अभिनेता देव सिंह राजपूत, रमेश गोयल, बॉलीवुड अभिनेता सुनील पाल, नवदीप कौर छाबड़ा, अवधेश तिवारी, बुद्धसेन विश्वकर्मा, अमी मिश्रा (गायक), कुलदीप सेन (भारतीय क्रिकेटर), महिपाल सिंह परिहार, हीरेंद्र सिंह (थिएटर कलाकार), निर्देशक पाणि पंकज पाण्डेय, लेखक बाल रामायण, अभिनेता रितिक घनशानी अभिनेता, समीर प्रकाश शाहू (आरती ज्वैलर्स), आशीष सिंह (पर्वतारोही), मुश्ताक खान अभिनेता, डॉ. ओपी पांडे, सीपी झा (गायिका), जयदेव ताम्रकार, अंकुल त्रिपाठी, सुशील उर्मिलिया, चंद्रकांत द्विवेदी, पंडित सचिन शर्मा सूर्या, संजय शाह, उमेश कुशवाहा, अंकुर चतुर्वेदी, अनुषा शर्मा, बाबूलाल जैन, हरेश मेहता, सीए रमेश नागर, मोहित पटेरिया, नागेश मिश्रा, विवेक मिश्रा, पूजा अमित चतुर्वेदी, सुनील सिंह, दामोदर तिवारी, आशीष मिश्रा, ज्योतिन कुमार जयंतीभाई राठौड़, अभिनेता एनिमल एक्टिविस्ट डॉ.एसके जैन, सहित कई लोग मौजूद रहे।